Search

राहुल गांधी ने कहा, हम जेन जी को बतायेंगे, पीएम मोदी वोट चोरी कर पीएम बने हैं

New Delhi :  राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा नहीं छोड़ रहे हैं. बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग के बाद एक बार फिर उन्होंने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला. चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के आरोप खारिज किये जाने को नकारते हुए कहा, हम ऐसा करते रहेंगे.

 

उन्होंने आज शुक्रवार को कहा कि हमारे पास बहुत सबूत हैं,  हम लगातार दिखाते रहेंगे कि चुनाव आयोग गड़बड़ी कर रहा हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जेन जी (युवा वर्ग) को हम जागरूक करेंगे.  हम देश के युवाओं को बतायेंगे कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव की चोरी करक पीएम बने हैं.  

 


राहुल गांधी ने अपने प्रजेंटेशन का जिक्र करते हुए कहा, हरियाणा का चुनाव होलसेल चोरी थी. मेरे आरोपों का जवाब नहीं दिया गया. चुनाव आयोग और भाजपा में से किसी ने जवाब नहीं दिया. राहुल गांधी ने कहा कि  सच  यह है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त तीनों मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं.

 

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान कहता है कि वन मैन, वन वोट. हरियाणा में ब्राजीली महिला के नाम का वोटर कार्ड बना. एक बूथ पर 200 मतदाता पहचान पत्र में एक ही महिला की तस्वीर नजर आयी.   राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में भी ऐसा किया गया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में भी वोट चोरी की गयी है. 

     

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp