Search

Airtel के CEO ने डीजीपी से की मुलाकात, ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से निपटने पर हुई चर्चा

Ranchi:  एयरटेल के सीईओ (बिहार-झारखंड) ने आज शुक्रवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. सीईओ ने डीजीपी के साथ राज्य में बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से निपटने और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की.

 

एयरटेल सीईओ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि भारती एयरटेल ने झारखंड और बिहार में ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति की है.  एयरटेल ने धोखाधड़ी का पता लगाने वाली AI-संचालित प्रणाली के लॉन्च के मात्र 37 दिनों के भीतर राज्य भर में 61 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित किया है.

 

कैसे काम करती है यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली

 

सीईओ ने बताया कि यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए स्वचालित रूप से सक्रिय होती है.यह प्रणाली एसएमएस, व्हाट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य ब्राउज़र्स पर भेजे गये लिंक को फिल्टर करती है.

 

यह तकनीक रियल-टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस (साइबर खतरों की तात्कालिक जानकारी) का उपयोग करती है और रोजाना एक अरब से ज्यादा URL का विश्लेषण करती है. किसी भी खतरनाक साइट पर पहुंचने से पहले, यह सिस्टम महज 100 मिली सेकंड में उसे ब्लॉक कर देता है.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp