LagatarDesk : अक्षय तृतीया के अवसर पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए DigiGold पेश किया है. इसकी मदद से ग्राहक 24 कैरेट सोने खरीद सकेंगे. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने SafeGold कंपनी के साथ मिलकर DigiGold पेश किया है. SafeGold अपने ग्राहकों को डिजिटल रुप में सोना उपलब्ध कराती है. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी.
Airtel Thanks app के जरिये खरीद सकेंगे 24 कैरेट गोल्ड
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ट्वीट में कहा कि DigiGold के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाता ग्राहक Airtel Thanks app डाउनलोड करके 24 कैरेट गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. ग्राहक किसी भी समय एयरटेल थैंक्स एप के जरिए गोल्ड को बेच सकते हैं. इसमें निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम मूल्य निर्धारित नहीं है.
SafeGold सुरक्षित रखेगा आपका सोना
जिन ग्राहकों का बचत खाता एयरटेल पेमेंट्स बैंक है, वो अपने परिवार और दोस्तों को DigiGold उपहार में भी दे सकते हैं. कंपनी बयान के अनुसार, आपका गोल्ड SafeGold के पास सुरक्षित रखेगा. इसके लिए कंपनी आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी.
SIP के जरिये भी कर सकेंगे निवेश
Airtel Payments Bank के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि कंपनी द्वारा एक नयी सुविधा DigiGold शुरू की गयी है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकी मदद से निवेश करना काफी आसान भी है. उन्होंने कहा कि ग्राहक एप के जरिए डिजिटल माध्यम से सोना खरीद सकते हैं. कंपनी द्वारा SIP की भी सुविधा दी जायेगी. ताकि ग्राहक नियमित तौर पर निवेश कर सकें.
ऐसे खोल सकते हैं बचत खाता
- ग्राहकों को एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता बनाना होगा.
- अकाउंट बनाने के लिए अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स एप खोलें.
- अपना मोबाइल नंबर डालें.
- बैंक सेक्शन पर जायें.
- अपना आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड जमा करें.
- चार डिजिट का ओटीपी डालें.