Ranchi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) रांची में एलएलएम विभाग में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की विश्वविद्यालय इकाई ने कुलसचिव को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विभाग की बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द स्थाई समाधान की मांग की गई.
आइसा के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह झारखंड का पहला विभाग है, जहां वर्ष 2004 से एलएलएम कोर्स संचालित हो रहा है. वर्तमान में विभाग मात्र तीन गेस्ट फैकल्टी के सहारे संचालित हो रहा है जो वकालत करने के कारण नियमित रूप से कक्षाएं नहीं ले पाते. इस कारण न केवल शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि विद्यार्थियों की उपस्थिति और नामांकन में भी भारी गिरावट आई है.
विगत चार वर्षों से विभाग का सत्र पूरी तरह अव्यवस्थित चल रहा है. 2022-24 बैच का कोर्स अब तक पूरा नहीं हो सका है, वहीं 2023-25 बैच की सिर्फ द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा ही अब तक हो पाई है. इसके अलावा विभागीय समन्वयक (Coordinator) की नियमित अनुपस्थिति से अकादमिक गतिविधियां पूरी तरह ठप पड़ी हैं.
आइसा ने अपनी मांगों में यह प्रमुख रूप से रखा है
* एलएलएम विभाग में कम-से-कम दो कांट्रैक्चुअल शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाए.
* नियमित कक्षाओं की बहाली सुनिश्चित की जाए.
* विभागीय समन्वयक की जिम्मेदारी तय कर अकादमिक अनुशासन बहाल किया जाए.
ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में आइसा विश्वविद्यालय इकाई सचिव अनुराग रॉय, अध्यक्ष शालीन कुमार और आइसा राज्य उपाध्यक्ष विजय कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment