Search

अजय-काजोल ने बेटे युग को दी जन्मदिन की बधाई,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : बॉलीवुड स्टार कपल अजय देवगन और काजोल आज अपने बेटे युग का 15वां जन्‍मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी काजोल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पति अजय देवगन और बेटे युग के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में अजय और युग कोट-पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि काजोल खुद वीडियो को सेल्फी कैमरा से रिकॉर्ड कर रही हैं.वीडियो के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा -आज युग देवगन का 15वां जन्मदिन है. उम्मीद है कि मेरा प्यारा बेटा हमेशा दयालु और बेहतरीन बना रहेगा.

 

 

वर्कफ्रंट पर बिजी हैं काजोल


काजोल के काम की बात करें तो हाल ही में वह ओटीटी फिल्म 'सरजमीं' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा काजोल फिल्म 'मां' में भी दिखी थीं.अब वह जल्द ही जियो सिनेमा की वेब सीरीज 'द ट्रायल' के सीजन 2 में नजर आएंगी, जो 19 सितंबर से स्ट्रीम होगा. इसके साथ ही काजोल और ट्विंकल खन्ना मिलकर एक नया टॉक शो ‘Too Much With Kajol and Twinkle’ लेकर आ रही हैं, जो 25 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा.

 

युग देवगन ने की थी डबिंग


गौरतलब है कि युग देवगन ने भी मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत कर दी है. उन्होंने एनिमेटेड फिल्म 'कराटे किड: लीजेंड' के हिंदी वर्जन में डबिंग की थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp