Lagatar desk : 'बिग बॉस' के वीकेंड का वार एपिसोड का दर्शकों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसमें होस्ट सलमान खान घरवालों से उनके पूरे हफ्ते के व्यवहार पर चर्चा करते हैं. हालांकि, इस बार सलमान लद्दाख में शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उनकी जगह फराह खान शो को होस्ट करती नजर आएंगी.
Weekend ke Vaar par Farah ne di teekhi advice, kya Kunickaa le paayenge isse seekh? 😨🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/cuwIjMJKU8
फराह खान का गुस्सा सातवें आसमान पर
हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में फराह खान काफी नाराज़ दिख रही हैं. उन्होंने कुनिका सदानंद को जीशान कादरी की प्लेट से पूरियां निकालने की घटना पर जमकर फटकार लगाई. साथ ही तान्या मित्तल के संस्कार वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. इस टिप्पणी को सुनकर तान्या रोने लगती हैं.फराह ने कुनिका को कंट्रोल फ्रीक तक कह दिया.
बसीर अली पर भी बरसी फराह
एक अन्य क्लिप में फराह ने बसीर अली को भी आड़े हाथों लिया. दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में बसीर ने घरवालों के बारे में कहा था कि वे उनके स्तर के नहीं हैं और उन्हें उम्मीद थी कि गेम में कड़ा कॉम्पटिशन मिलेगा. बसीर के इस बयान पर दर्शकों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.फराह ने उन्हें याद दिलाया कि हर कंटेस्टेंट ने अपनी जगह खुद बनाई है, और दूसरों को नीचा दिखाने से कोई खिलाड़ी बड़ा नहीं बनता.
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/fPHvDFtxkh
इस हफ्ते ये सदस्य हैं नॉमिनेटेड
इस हफ्ते चार सदस्य नॉमिनेशन के खतरे में हैं -नतालिया जानोसजेक,मृदुल तिवारी,अवेज दरबार ,नगमा मिराजकरमृदुल और नतालिया समय आधारित चुनौती में असफल रहे, जबकि अवेज और नगमा को अभिषेक बजाज द्वारा एक्टिविटी रूम बंद करने के चलते नॉमिनेट कर दिया गया.सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स के एविक्शन की संभावना है. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के आधार पर नतालिया जानोसजेक को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है.
क्या इस वीकेंड होगा डबल एविक्शन?
फराह खान के तीखे तेवर और घर में चल रही उठा-पटक को देखते हुए, यह वीकेंड का वार न सिर्फ मनोरंजक बल्कि भावनात्मक और नाटकीय भी होने वाला है. दर्शकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या इस बार डबल एविक्शन होगा या कोई नया ट्विस्ट लाएगा शो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment