Search

जुनैद और साई पल्लवी की फिल्म 'मेरे रहो' का  ऐलान,इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म 'मेरे रहो' की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में पहली बार जुनैद खान और साई पल्लवी की जोड़ी एक साथ नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी आमिर खान और मंसूर खान ने संयुक्त रूप से संभाली है.

 

 

12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी 'मेरे रहो'

हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया. फिल्म 'मेरे रहो' 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.फिल्म में जुनैद खान और साई पल्लवी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म जुनैद खान के करियर के लिहाज़ से भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह उनकी दूसरी थिएटर रिलीज होगी.

 


17 साल बाद साथ आए आमिर और मंसूर खान

'मेरे रहो' खास इसलिए भी है क्योंकि इससे आमिर खान और मंसूर खान की 17 साल बाद वापसी हो रही है. इससे पहले दोनों ने 2008 में आई हिट फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में साथ काम किया था. उस फिल्म का लेखन और निर्देशन अब्बास टायरवाला ने किया था, जबकि प्रोडक्शन आमिर और मंसूर ने मिलकर किया था. फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आए थे.

 

जुनैद और साई पल्लवी के करियर पर एक नजर

फिल्म 'मेरे रहो' जुनैद खान की तीसरी फिल्म और दूसरी थिएटर रिलीज है. उनकी पहली फिल्म 'महाराज' को ओटीटी पर सराहना मिली, लेकिन 'लवयापा' को कम प्रतिक्रिया मिली .वहीं साई पल्लवी नमित मल्होत्रा की फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी. 'रामायण' को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. 'रामायण' में साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp