Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के लगभग 4:30 बजे सिविल लाइंस इलाके में दिशा के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. गोली चलने की आवाज़ सुनकर इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है.
सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट वायरल
घटना के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ, जिसने सभी की चिंता और बढ़ा दी. इस पोस्ट में वीरेंद्र चरण और महेंद्र सारन उर्फ डेलाना के नाम का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया गया कि दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म का अपमान किया है.पोस्ट में यह फायरिंग एक ट्रेलर बताया गया है और चेतावनी दी गई है कि आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ तो किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा.
फिल्म इंडस्ट्री को दी गई चेतावनी
पोस्ट में न केवल खुशबू पाटनी को, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि धार्मिक भावनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे न केवल पुलिस प्रशासन, बल्कि बॉलीवुड जगत में भी चिंता और भय का माहौल बन गया है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच तेज़
बरेली पुलिस ने दिशा पाटनी के घर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है और वायरल पोस्ट की तकनीकी जांच की जा रही है.घटना में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है.
विवाद की पृष्ठभूमि खुशबू पाटनी की प्रतिक्रिया
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब धार्मिक प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं की आलोचना करते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. इसी विषय पर बाद में प्रेमानंदजी महाराज का भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि खुशबू पाटनी ने उनके खिलाफ टिप्पणी की है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर खुशबू के खिलाफ नफरत फैलने लगी और प्रेमानंदजी को भी जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. हालांकि खुशबू पाटनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका बयान तोड़ा-मरोड़ा गया है और उन्होंने कभी किसी धार्मिक भावना का अपमान नहीं किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment