Search

अजित डोभाल ने कहा, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने उड़ाये,  भारत के नुकसान की एक तस्वीर तो दिखायें...

Chennai : ऑपरेशन सिंदूर  को लेकर  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल का बयान सामने आया है, NSA ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राइक को लेकर काफी कुछ कहा.

 

 

अजीत डोभाल शुक्रवार को IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कहा कि कई विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाये, यहां तक कि भारत को नुकसान पहुंचने की खबरें चलाईं. 

 


NSA अजित डोभाल ने कहा कि अब तक विदेश मीडिया कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाया है. ना यह जानकारी दे पाया कि भारत को क्या नुकसान हुआ. इस क्रम में डोभाल ने कहा, टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व करते हुए कहा कि इस दौरान हमने स्वदेशी तकनीक इस्तेमाल की.

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि हमने सीमापार नौ पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया. कहा कि इनमें एक भी ठिकाना बॉर्डर के पास नहीं था. सुरक्षाबलों के सभी निशाने सटीक थे. सिर्फ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद किये गये

 

NSA ने भारत के संदर्भ में कहा कि आप एक ऐसे देश, एक ऐसी सभ्यता से जुड़े हुए हैं, जो हजार सालों से संकटग्रस्त और लहूलुहान रही है. हमारे पूर्वजों ने काफी कुछ सहा है.

 

अजित डोभाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि राष्ट्र की इस धारणा को जिंदा रखने के लिए पूर्वजों ने कितना अपमान और तकलीफ सही होगी. राष्ट्र को राज्य से अलग करार देचे हुए उन्होंने कहा कि भारत एक राष्ट्र के रूप में हजारों सालों से अस्तित्व में है. 

 

याद करें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर कई एयरबेस सरगोधा, नूर खान (चकलाला), भोलारी, जैकोबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान के रनवे, हैंगर और इमारतों को ध्वस्त कर दिया था.   

 


 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp