Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'मनकथा' आज 23 जनवरी को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस खास मौके पर फैंस ने कई सिनेमाघरों में स्क्रीन के सामने डांस, सीटी और उत्सव के साथ जश्न मनाया.
फैंस ने मनाया जश्न
अजित कुमार के फैंस ने थिएटर पहुंचकर अभिनेता के पोस्टर पर दूध और कोल्ड ड्रिंक डालने जैसे परंपरागत जश्न भी मनाए. कई फैंस कॉन्फेटी उड़ाते हुए फिल्म की री-रिलीज का आनंद लेते दिखाई दिए. डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन, जिन्होंने अजित की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का निर्देशन किया था, उन्होंने अभिनेता के मैनेजर सुरेश चंद्र के साथ कमला सिनेमाज जाकर फैंस के साथ इस जश्न में शामिल होकर माहौल और खास बना दिया.
गानों पर नाचते नजर आए फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस फिल्म के गानों पर स्क्रीन के पास नाचते हुए पूरी एनर्जी के साथ मजा ले रहे हैं. यह उत्सव केवल तमिलनाडु तक सीमित नहीं था, बल्कि केरल में भी फैंस ने री-रिलीज का उत्सव मनाया.
.@SureshChandraa & @Adhikravi at #MankathaReRelease celebration ❤️ #mangatha #ajithfans #AjithKumar #Ajithkumar𓃵 #MankathaGameBegins pic.twitter.com/B11Ia5Kagk
— Done Channel (@DoneChannel1) January 23, 2026
'मनकथा' की स्टारकास्ट
'मनकथा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे वेंकट प्रभु ने लिखा और निर्देशित किया. फिल्म में अजित कुमार, अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, लक्ष्मी राय, अंजलि और जयप्रकाश मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं और उनके जश्न का बड़ा हिस्सा बने.
Campa Cola Abisekham😀😀😀#Mankatha
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) January 23, 2026
pic.twitter.com/qzq7pyOjUc
अजित कुमार का वर्कफ्रंट
अजित कुमार आखिरी बार फिल्म 'गुड बैड अग्ली' (2025) में नजर आए थे. उन्होंने रेसिंग कमिटमेंट्स की वजह से कुछ समय के लिए फिल्मी काम से ब्रेक लिया था. अब अभिनेता फरवरी 2026 में डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment