Search

AJSU की बैठक 12 अप्रैल को: जेल भरो आंदोलन और पंचायत चुनाव पर होगी चर्चा

Ranchi: आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 12 अप्रैल को बैठक बुलायी गई है. इसमें सभी जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को आयोजित जेल भरो आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-अर्थशास्त्री">https://lagatar.in/economist-swaminathan-iyer-said-why-reservation-for-the-upper-caste-poor-cited-that-the-poverty-reducing-rapidly/">अर्थशास्त्री

स्वामीनाथन अय्यर ने कहा, सवर्ण गरीबों को आरक्षण क्यों? गरीबी तेजी से कम होने का हवाला दिया

इन मांगों को लेकर होगा आंदोलन

बता दें कि आजसू सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कर रही है. जिसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण, जातीय जनगणना, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखंड के संसाधनों का लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-रूसी">https://lagatar.in/british-pm-boris-johnson-who-suddenly-arrived-in-ukraine-amid-the-russian-attack-was-seen-walking-in-kyiv-with-zelensky/">रूसी

हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव में घूमते नजर आये

सुदेश महतो ने क्या कहा

जेल भरो आंदोलन को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि-"बजट सत्र के दौरान सात मार्च को आजसू पार्टी ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था. हमारे कार्यकर्ताओं, समर्थकों को रोकने और विधानसभा घेराव को विफल करने के लिए सरकारी तंत्र ने पूरी ताकत लगा दी. जगह-जगह बैरिकेड लगाये. राजधानी रांची की सड़कें पुलिस छावनी में बदल गईं. पार्टी आम-अवाम की आवाज विधानसभा पहुंचाने निकली थी. अगर इन आवाज, सवाल से कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो हम सीधे थाने जाकर गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं." [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp