Search

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आजसू पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Ranchi : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आजसू पार्टी ने कोकर स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड का गठन आदिवासी–मूलवासी के हक, अधिकार और पहचान को सुरक्षित करने के उद्देश्य से हुआ था, लेकिन राज्य अब भी अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सका है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने जिन सपनों के लिए उलगुलान किया, वे आज भी अधूरे हैं. आजसू उन सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी.

 

सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उनका कहना था कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में झारखंड देश में अव्वल है, फिर भी राज्य विकास में पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिरसा मुंडा की राह से भटक गई है और राज्य में जल, जंगल और जमीन की लूट जारी है.

 

डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू ने बिरसा मुंडा के विचारों से प्रेरणा लेकर झारखंड की लड़ाई को आगे बढ़ाया, लेकिन आज के युवाओं में दिशाहीनता दिखाई दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला और बालू माफिया राज्य में सक्रिय हैं और प्रशासन उनपर रोक लगाने में विफल है.

 

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान हजारों युवाओं ने अपने भविष्य की कुर्बानी दी, लेकिन मौजूदा सरकार आंदोलनकारियों की अनदेखी कर रही है. उनका कहना था कि असली आंदोलनकारियों को दरकिनार कर फर्जी आंदोलनकारियों का चिन्हांकन किया जा रहा है.

 

कार्यक्रम में केंद्रीय महासचिव दीपक महतो, मीडिया संयोजक परवाज़ खान, कुमुद वर्मा, हरीश कुमार, टिकैत महतो, संतोष महतो, शहजाद आलम, ओम वर्मा, बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, चेतन शर्मा, अजित कुमार, सुरेन्द्र लिंडा, प्रशांत महतो, विकास महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp