Ranchi : जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के मौके पर सीसीएल परिवार ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाई. कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर और श्रद्धांजलि देकर हुई. इस मौके पर सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, सीवीओ पंकज कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, एससी-एसटी काउंसिल के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर राम, विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सदस्य, विभागाध्यक्ष और महाप्रबंधक मौजूद थे.
सभी ने बिरसा मुंडा को झारखंड की पहचान, आदिवासी स्वाभिमान के प्रतीक और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया. उनके जल, जंगल, जमीन की रक्षा के संदेश और संघर्ष को आज भी सभी के लिए प्रेरणा बताया गया. इस दौरान लोगों ने “भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें” के नारे लगाए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.



Leave a Comment