Ranchi : रांची विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के शहीद स्मृति सभागार में आज आजसू पार्टी द्वारा वर्तमान झारखंड में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत उपस्थित थे. संगोष्ठी में झारखंड के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई.
संगोष्टी कि अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की. वक्ताओं में बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, रोहित, दीपक प्रताप सिंह, अमन साहू, रोशन नायक, सक्षम झा, रवि रोशन, अंजू तिर्की, रोशनी मुंडा, शिवम, अनुष्का, प्रशांत महतो, खुशबू, रोशन, अमर राज दुबे और मोहन भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, भागीदारी और नीति-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था. आयोजकों ने स्पष्ट किया कि झारखंड का भविष्य युवाओं के हाथ में है और उन्हें अपनी भूमिका को लेकर सजग और सक्रिय होने की ज़रूरत है.
वक्ताओं ने भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक और अनिवार्य बताया. संगोष्ठी में झारखंड के युवाओं की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने बेरोजगारी, पलायन, शैक्षणिक संसाधनों की कमी, छात्र संघ चुनावों की स्थिति एवं राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया.संगोष्ठी में रांची के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी और झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक विकास में भागीदारी का संकल्प भी लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment