Search

ईस्ट टेक्सट्रॉनियम 2025: ड्रोन और टैंक बने दर्शकों की पहली पसंद

Ranchi: रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को झारखंड सरकार, एसआईडीएम  और सीआईआई के नेतृत्व 'ईस्ट टेक्सट्रॉनियम 2025' एक्सपो का तीन दिवसीय शुभारंभ किया गया.इस मौके पर सीडीएस अनिल चौहान, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने एक्सपो का अवलोकन किया.इस अवसर पर मुख्य रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के रक्षा मंत्री संजय सेठ सहित कई गणमान्य अतिथियों ने एक्सपो का अवलोकन किया.

 

एक्सपो में कई रक्षा उपकरण आकर्षण के केंद्र बने रहे. कामिकाज़े ड्रोन, 360 आर्टिलरी, एग्रीकल्चर ड्रोन जैसे उपकरण प्रदर्शित किए गए. इन्हें देखकर फौज के जवानों और अधिकारियों की विशेष रुचि देखने को मिली.महिंद्रा का डिफेंस व्हीकल, टैंक और बीडी स्कॉर्पियन ने लोगों का ध्यान खींचा. 8-10 किलो तक भार उठाने वाले ड्रोन भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बने.

 

डीआरडीओ ने बुलेट प्रूफ जैकेट, बूट एंटी माइन इन्फैंट्री, एंटी पर्सनल माइन ब्लास्ट प्रोटेक्शन सूट, न्यूक्लियर शील्डिंग पैड जैसे कई उत्पाद प्रदर्शित किए. वहीं अडानी कंपनी ने विभिन्न प्रकार के बड़े ड्रोन, कोट्स, असॉल्ट राइफल और स्नाइपर प्रस्तुत किए.

 

प्रदर्शनी में 170 से अधिक कंपनियों के उत्पाद और समाधान प्रदर्शित किए जा रहे हैं. 400 से अधिक प्रतिनिधि और रक्षा अधिकारी इसमें शामिल हुए. बी2जी मीटिंग्स के जरिए सेना और उद्योग के बीच सीधा संवाद भी आयोजित किया जाएगा. इस एक्सपो में अडानी डिफेंस, महिंद्रा, समृद्धि, डीआरडीओ के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. 

 

इनमें हॅरिस कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया प्रा लि, एलएंडटी प्रिसिजन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स, एमकेयू लि., एजेएक्स इंजीनियरिंग लि., एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लि., गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स, न्यूमॉरा इनोवेशंस, स्पीडर डिफेंस सिस्टम्स, फ्रंटियर प्रोटेक्टिववियर, अल्मेट्रो डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रोहाल टेक्नोलॉजीज, एब्स्ट्रॉम, एयरोहॉक, बोटलैंड डायनामिक्स, फ्लाइंग वीहिकल एयरोस्पेस, जीआरजी डिफेंस, रोबोटिक्स, और कई अन्य शामिल थीं

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp