Search

गौरव खन्ना से तलाक की  अफवाहों पर आकांक्षा चमोला ने तोड़ी चुप्पी, बोली -हमारे वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं...

Lagatar desk : बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी अपनी पार्टी के कारण, कभी पत्नी के डांस वीडियो के कारण और अब हाल ही में पत्नी आकांक्षा चमोला की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनके तलाक की खबरें चर्चा में आ गई थीं.हालांकि, इन अफवाहों के बीच अब आकांक्षा ने स्पष्ट किया है कि उनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं है.

 

पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आकांक्षा ने कहा कि उनकी हालिया पोस्ट गौरव खन्ना से संबंधित नहीं थी. उन्होंने बताया,हमारे वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं है. 
वह पोस्ट मेरी आने वाली सीरीज के प्रमोशन के लिए थी.

 

इसे अलग-अलग तरीके से समझा जा सकता है, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मेरा वैवाहिक जीवन स्थिर है और पोस्ट का निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है.आकांक्षा ने यह भी कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपने निजी मामलों पर चर्चा नहीं करतीं.

 

हमारे बीच कोई तुलना नहीं

ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि वह इस समय ट्रोलिंग की क्वीन बनी हुई हैं. उन्होंने बताया,गौरव अपनी इमेज की रक्षा के लिए सतर्क रहते हैं.उनके बीच उम्र का अंतर है, लेकिन गौरव उनकी बात समझने के लिए समझदार हैं.

 

आकांक्षा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मातृत्व का चुनाव नहीं किया है, यह उनका निजी फैसला है.उन्होंने यह भी कहा कि लाइमलाइट लेने के आरोप गलत हैं.मैं गौरव के साथ पार्टियों और इवेंट्स में इसलिए जाती हूं क्योंकि मैं उनकी पार्टनर हूं और यह उनकी मर्जी है. हमारे बीच कोई कंपटीशन नहीं है, बल्कि हम एक-दूसरे का साथ देते हैं. गौरव मुझसे कहीं ज्यादा सफल हैं और मैं उनके साथ असुरक्षित क्यों महसूस करूंगी

 

आकांक्षा की पोस्ट और अफवाहों की शुरुआत

आकांक्षा की जिस सोशल मीडिया पोस्ट ने अफवाहें बढ़ाईं, उसमें उन्होंने लिखा था -जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है. जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तब हम तैयार नहीं थे.इस पोस्ट को लेकर कपल के रिश्ते पर अटकलें लगने लगी थीं. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp