Search

राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में संत ज़ेवियर्स कॉलेज के छात्र आकाश गिरी का द्वितीय स्थान

Ranchi: राजधानी रांची स्थित  संत ज़ेवियर्स कॉलेज के छात्र आकाश कुमार गिरी ने राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया है. यह आयोजन झारखंड राज्य युवा आयोग द्वारा युवा ज्ञान समागम के अंतर्गत संपन्न हुआ. 

यह प्रतियोगिता 17 एवं 18 जनवरी 2026 को आयोजित की गई. इसमें झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तार्किक सोच, बौद्धिक विमर्श तथा समसामयिक विषयों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था.

रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए आकाश कुमार गिरी ने अपने प्रभावशाली वक्तृत्व, सशक्त तर्क और विषय की गहन समझ से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की निर्णायकों ने सराहना की. 

 कॉलेज के प्राचार्य ने आकाश को सम्मानित करते हुए उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज और विश्वविद्यालय दोनों के लिए गौरव का विषय है तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. कॉलेज प्रबंधन, प्राध्यापकों एवं छात्रों ने भी आकाश कुमार गिरी की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp