Search

मायावती पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, दावा किया, कांशीराम को सांसद बनाने में मुलायम सिंह यादव का हाथ

 Lucknow : बहुजन समाज पार्टी  की रैली के बाद समाजवादी पार्टी के चीफ व पूर्व यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा अध्यक्ष बार-बार सपा और हमारे नेताओं पर आरोप लगा रही हैं. लेकिन हमें अपने राजनीतिक मिशन (सामाजिक न्याय और दलित-पिछड़े वर्गों का विकास) के रास्ते पर बढ़ते रहना है.

 

 

 

सपा चीफ ने कहा कि हम पीडीए को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे.अखिलेश यादव ने दावा किया कि कांशीराम को सांसद बनाने में नेताजी मुलायम सिंह यादव का हाथ था. अखिलेश के अनुसार मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने बताया कि कैसे कांशीराम को नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव और हम लोगों ने मिलकर संसद भेजा था. 

 

 

अखिलेश यादव ने कहा, उस समय सपा और कांशीराम ने मिल कर सांप्रदायिक राजनीति का मुकाबला किया. उन्होंने कहा कि बसपा की अंदरूनी सांठगांठ(भाजपा के साथ)  आज भी जारी है, लेकिन हमारी लड़ाई हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए रही है.’ 
 

 

अखिलेश यादव ने कहा कि बीएसपी के अलावा कांशीराम की प्रतिमा सपा ने ही लगवाई है. पार्कों और स्मारकों का रखरखाव मैंने सुनिश्चित किया आज तक भाजपा ने देखभाल नहीं की. आरोप लगाया कि भाजपा झूठे मुकदमों का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती है. झूठ बोलने में नंबर वन पार्टी है.

 

सपा चीफ ने कहा, एनसीआरबी के डेटा के हवाले से कहा कि  यूपी में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न हो रहा हैं.  महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. थानों की पोस्टिंग में भेदभाव है. पीडीए के लोग वहां नहीं हैं , इसलिए पीडीए के लोगों पर ही अन्याय हो रहा है. इस क्रम में  अखिलेश ने बरेली हिंसा को प्रशासन की नाकामी करार दिया. आरोप लगाया कि बरेली हिंसा जानबूझकर कराई गयी, ताकि भाजपा को राजनीतिक लाभ मिले.  


 
अखिलेश ने आजम खान के साथ हुई मुलाकात पर कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि सहयोग बढ़े और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बुलंद हो. उन्होंने यह भी कहा कि  सीजेआई ने बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन पर जूता फेंका गया. उन्होंने आरोपी वकील संघ का सदस्य बताया.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp