Lucknow : 2027 में यूपी में होने वाले विस चुनाव को लेकर बसपा चीफ मायावती रेस हो गयी है. पिछले कुछ सालों से बैकफुट पर रही मायावती अब फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार है. बसपा के संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सभा का आयोजन किया.
#WATCH | Lucknow, UP: On the death anniversary of party Founder Kanshi Ram, BSP chief Mayawati says, "...When we formed our government for the fourth time in UP, which was not liked by Congress, BJP, Samajwadi, and other casteist parties. Earlier, the BJP, which is in power at… pic.twitter.com/o1bcdozNWx
— ANI (@ANI) October 9, 2025
मायावती ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बसपा 2027 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. कहा कि वर्ष 2027 में बसपा 2007 की तरह ही उत्तर प्रदेश में सरकार का गठन करेगी. भारी भीड़ की मौजूदगी में मायावती ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा पर हल्ला बोला. अहम बात यह रही कि मायावती ने खास कर समाजवादी पार्टी पर तेवर तल्ख किये.
मायावती ने सपा को सर्वाधिक जातिवादी पार्टी करार दिया. भाजपा और कांग्रेस को लेकर कहा, इन पार्टियों की निगाह बस कुछ ही जातियों के वोट पर रहती है. मायावती ने सपा और कांग्रेस पर वंचित वर्ग को गुमराह करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय अनुसूचित जाति- जनजाति के संतों- महापुरुषों की उपेक्षा की गयी.
मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा को छोड़कर कोई भी दल आरक्षण लागू करने को लेकर गंभीर नहीं है. कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम व पिछड़े समाज का विकास नहीं हो रहा है.
मायावती ने संदेश दिया कि पिछड़ों, दलितों, मुस्लिमों को उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बननी चाहिए. कहा कि दलितों के वोट बांटे जाने का षडयंत्र रचा जा रहा है. कहा कि षडयंत्रकारियों ने समाज के स्वार्थी लोगों को इस काम में लगाया गया है. ऐसी स्वार्थी लोगों से हमें सावधान रहना होगा.
मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने, मेरे परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हम सभी को जबरन आयकर, सीबीआई आदि के जाल में फंसाकर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी. यहां तक कि कांग्रेस सरकार ने भी हमें न्याय दिलाने की कोशिश नहीं की.
हालांकि उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार को रैली स्थल की मरम्मत कराने को लेकर धन्यवाद दिया. मायावती ने भतीजे आकाश व पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंदकी प्रशंसा की. कहा कि वह मेरे मार्गदर्शन में लगातार बेहतर तरीके से काम कर रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment