Search

कांग्रेस का आरोप, पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का राजनीतिकरण करने की कोशिश की

NewDelhi : मुंबई आतंकी हमले को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है

 

 

 

वह भी एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में, जो अब 11 साल से पीएम के रूप में सेवा कर रहे हैं, वो 13 साल तक गुजरात में सरकार के मुखिया रहे हैं,  उनका बयान पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुट स्थिति को और कमजोर करता है.  

 

मनीष तिवारी ने कहा कि 1980 से समस्या यह रही है कि पाकिस्तान लगातार छद्म या अर्ध-सरकारी तत्वों को प्रायोजित करता रहा है, वे 80 के दशक में पंजाब, फिर 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाकर और फिर इसे देश के बाकी हिस्सों में फैलाकर भारत में तबाही मचाते रहे हैं.

 

मनीष तिवारी ने कहा कि  1980 के बाद से हर सरकार ने उस समय के हिसाब से आतंकवाद से निपटने की कोशिश की है, जैसा उन्होंने उचित समझा.  उन्होंने कहा, 2014 से 2025 के बीच  सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट हुआ.

 

पहलगाम हमले के बाद  7 से 10 मई के बीच की कार्रवाई(ऑपरेशन सिंदूर) के बावजूद क्या सरकार किसी भी हद तक विश्वास के साथ कह सकती है कि पिछले 45 वर्षों से भारत के खिलाफ आतंक को प्रायोजित करने के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान में मौजूद छद्म राज्य का मूल डीएनए बदल गया है?  इसका जवाब नहीं में है. 

 

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, जब 26/11 हुआ, तो वे 10 आतंकवादी गुजरात के तट से आये थे. तंज कसा कि तब सीएम कौन थे? आप (पीएम मोदी)  थे. कई सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन 10 आतंकवादियों में से नौ मारे गये और एक को फांसी पर लटका दिया गया.  प्रमोद तिवारी ने कहा, लेकिन जब पहलगाम हमला हुआ, तो क्या किसी ने उन्हें रोका.

 

हमने अपने सीएम को हटा दिया था और गृह मंत्री को बदल दिया था, लेकिन क्या आपने पहलगाम हमले के बाद अपने गृह मंत्री को बदल दिया. नहीं बदला. 


 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp