Lucknow : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर SIR के मुद्दे पर मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेरा है. अखिलेश ने आयोग पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, SIR के जरिए विपक्ष को पीछे करनी की साजिश रची जा रही है.
जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है, गिनेंगे क्या। जातिगत जनगणना भी भाजपा का जुमला है। भाजपा का सीधा फ़ार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण-अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा। जातिगत जनगणना न करना पीडीए समाज के ख़िलाफ़ भाजपाई साज़िश है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 24, 2026
आज भाजपा पर भरोसा… pic.twitter.com/u4DREdT9JH
अखिलेश यादव ने कहा, SIR में कई BLO की मौत हो गयी है. आरोप लगाया कि SIR में सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है. SIR के बहाने NRC लागू किया जा रहा है. जो वोटर हैं उनके नाम लिस्ट से काटे जा रहे हैं, चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है.
वोटर लिस्ट में हेरफेर करने की तैयारी चल रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि SIR में भाजपा की मानसिकता वाले अधिकारी लगाये गये हैं.
अखिलेश यादव ने जनगणना की जारी अधिसूचना को लेकर कहा कि इसमें जाति का कॉलम तक नहीं है कहा कि जातिगत जनगणना भी भाजपा का जुमला है. भाजपा का सीधा फ़ार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना न करना पीडीए समाज के ख़िलाफ़ भाजपा की साज़िश है. आज भाजपा पर भरोसा करनेवाले अपने को ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रहे हैं.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के जो कार्यकर्ता-नेता अब तक जातिगत जनगणना करवाने का दावा कर रहे थे, वो अब अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे. वो अब गले से भाजपाई पट्टा और घरों, दुकानों, वाहनों से भाजपा का झंडा उतारने के लिए विवश हैं. कहा कि पीडीए को अपने मान-सम्मान, आरक्षण और अधिकार की लड़ाई ख़ुद लड़नी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment