Search

अखिलेश यादव का आरोप, भाजपा भ्रष्टाचारी है, सनातन के नाम पर गुमराह कर रही है

Lucknow :  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद स्नान प्रकरण को लेकर भाजपा पर हल्ला बोला. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया.

 

 

सपा प्रमुख ने कहा,  भाजपा का अहंकार दशमुखी रावण से भी आगे निकल चुका है.  इस कारण भाजपा साधु-संतों का भी सम्मान नहीं कर रही है. भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

 


अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि  जगद्गुरु शंकराचार्य जी को माननेवाला हर व्यक्ति आज दुखी है और उनके साथ-साथ सनातन के अपमान के लिए भी उसकी भावनाएं बुरी तरह आहत हुईं हैं.  

 

 

अधर्मी भाजपाई और उनके सत्ता लोलुप संगी-साथी हर सत्ता पर क़ाबिज होना चाहते हैं, इसीलिए उनसे भी कागज मांग रहे हैं, जिनकी सनातनी परंपरा तब से चली आ रही है, जब काग़ज़ की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी.  

 


अखिलेश यादव ने  लिखा, भाजपाइयों का सनातन के समापन का सपना कभी पूरा नहीं होगा. चाहे प्रयागराज में संतों-साधुओं-महात्माओं के अपमान का मामला हो या काशी में पूज्य अहिल्या देवी होल्कर जी की धरोहर के अपमानजनक ध्वस्तीकरण का, ये सब सनातनी परंपरा को ख़त्म करने की भाजपाई संगी-साथियों की गहरी साज़िश है.  

 

 

अखिलेश ने लिखा कि भाजपा सनातन धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. भाजपा का सनातन से कोई लेना-देना नहीं. उसका सनातन के समापन का सपना कभी पूरा नहीं होगा. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को सिर्फ सत्ता और पैसा चाहिए. वह किसी की भी नहीं है. अब जनता जाग रही है और भाजपा सरकार के विरोध में खुलकर बोल रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp