Search

राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन : राहुल, खड़गे ने सिर पर गमछा बांधा, कहा, मोदी सरकार संविधान-लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है

New Delhi : दिल्ली स्थित जवाहर भवन में आज 22 जनवरी को कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शिरकत की.

 

 

अपने संबोधन मे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक सरकार(मोदी) नया कानून वापस नहीं ले लेती और MNREGA को बहाल नहीं कर देती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

 

खड़गे ने कहा कि देश को दो लोग चलाते हैं-नरेंद्र मोदी और अमित शाह. ये देश के लिए काम नहीं करते, सिर्फ चुनाव प्रचार में घूमते हैं. मोदी जी कहते हैं कि बुलेट ट्रेन लायेंगे, लेकिन बुलेट ट्रेन तो दूर की बात है, ये नयी पटरियां तक नहीं बिछा पाये.

 

ये गरीबों के लिए कोई काम तो कर नहीं पाये, पर हर जगह हरी झंडी दिखाने पहुंच जाते हैं. इन्होंने कभी मजदूरी की होती तो मजदूरों का दर्द पता चलता. नरेंद्र मोदी सिर्फ वोट लेने के लिए कहते हैं कि मैं चाय वाला हूं. यह सब इनका नाटक है.

 


इस अवसर पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, वर्तमान सरकार संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. वह आजादी से पहले का हिंदुस्तान बनाना चाहती है, जहां एक व्यक्ति(अंग्रेज सरकार) सभी  निर्णय लेता था.  वैसा ही हिंदुस्तान भाजपा फिर से बनाना चाहती हैं.

 

राहुल गांधी ने कहा,  इनको रोकने का एक ही तरीका है अगर हम सब एकजुट हो जायें. राहुल गांधी ने भाजपा को डरपोक करार दिया. रहा कि हमारे में एक ही कमी है और वो है एकता की कमी है. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जायेंगे तो पीएम मोदी पीछे हट जायेंगे. इसके बाद फिर से मनरेगा चालू हो जायेगा. 

 

यह देखना भी दिलचस्प रहा कि सम्मेलन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिर पर गमछा बांधा, कंधे पर कुदाल रखी और देशभर से मजदूरों द्वारा लायी गयी  मिट्‌टी पौधों में डाली.

 राहुल गांधी ने कहा कि वे वीबी जीरामजी  बिल के बारे में नहीं जानते. यह जुमला है.  राहुल गांधी ने इसे  गरीबों के हक पर हमला करार दिया.  राहुल ने गरीबों से इस नये बिल के विरोध में एकजुट होने की अपील की.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp