Search

अखिलेश यादव की चेतावनी, वोट चोरी होती रही तो यहां भी नेपाल जैसे हालात होंगे, जनता सड़कों पर होगी

Lucknow :  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अंदेशा है कि भारत में भी नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं. उन्होंने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस(नेपाल) में जो जनता करती दिख रही है, हो सकता है कि वह यहां(भारत) भी करती नजर आये.  

 

 

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में अव्यवस्था, हिंसा और तनावपूर्ण शांति के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत सरकार की विदेश नीति की आलोचना की है.लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के पीछे वोट चोरी थी. कहा कि अयोध्या चुनाव में बाहर से 5000 लोग लाये गये.  


अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं भी वोट चोरी न हो, वोटों की डकैती नहीं हो. उन्होंने कुंदरकी, रामपुर, मीरापुर विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जब ये लोग (भाजपा) वोट चोरी से नहीं जीत सकते थे, तो रिवॉल्वर निकालकर लोगों को वोट डालने से रोका.

अखिलेश ने कहा कि यदि देश में  इसी तरह वोटों की डकैती होती रहेगी तो हो सकता है, जो आस-पास के देशों में सड़कों पर होता दिखाई दे रहा है,  हो सकता है कि जनता यहां(भारत) भी सड़कों पर दिखाई दे.  


अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि यहां अंदरूनी लड़ाई चल रही है, भ्रष्टाचार चरम  पर है. राज्य में अपहरण की घटनाएं बढ़ी है, अपराध बढ़े हैं. कहा कि 2027 में यूपी में हमारी(समाजवादी पार्टी) सरकार बनेगी. 

अखिलेश यादव ने यहां सिख समुदाय के एक डेलिगेशन से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है, हमारी मांग है कि नुकसान की पूरी तरह भरपाई केंद्र करे. यहां भी उन्होंने वोट चोरी की बात दोहराई
 .


 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp