New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रवाना होंगे. पीएम मोदी, असम, मणिपुर और मिजोरम की यात्रा करेंगे. मीडिया में यह जानकारी इंफाल में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल के हवाले से आयी है.
PM to visit Manipur, four other states from Sept 13-15; will inaugurate projects worth Rs 71,850 crore
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/RdTa82aJnW#PMModi #Manipur #visit pic.twitter.com/j3KU6XpkpF
So now it is official. The PM will spend less than 3 hours in Manipur tomorrow. This visit instead of providing a force for peace and harmony is actually going to be a farce. https://t.co/kNuipxINO9
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 12, 2025
मणिपुर में बहुत समय से परेशानियां चल रही हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी अब वहां जा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) September 12, 2025
आज देश में सबसे जरूरी मुद्दा 'वोट चोरी' है। हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया है।
आज पूरा देश नरेंद्र मोदी को 'वोट चोर' कह रहा है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/cEvvp5nkrj
जान लें कि मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां आ रहे हैं CS पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.
प्रधानमंत्री शनिवार, 13 सितंबर को मणिपुर के चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड से 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. चूड़चंदपुर में कुकी बहुसंख्ययक हैं. पीएम मोदी मैतेयी बहुल इंफाल से 1,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
खबर दी गयी है कि पीएम मोदी का मणिपुर के अलावा मिजोरम जाने का कार्यक्रम है. यहां वे बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे . अहम बात यह है कि विपक्ष लगातार पीएम मोदी के मणिपुर नहीं जाने पर हमलावर रहा है.
सर्वविदित है कि मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गयी थी. इस हिंसा में अब तक 260 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हज़ारों लोग विस्थापित हो चुके हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर जाने का स्वागत किया है. गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर काफी दिनो से अशांत है.
उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कि यह अच्छी बात है कि वह(पीएम मोदी) अब वहां जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए इसे मणिपुर के लोगों का अपमान बता रहे हैं.
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम के मणिपुर दौरे की तैयारियों से जुड़ी अखबार की कटिंग साझा की. जयराम रमेश ने लिखा कि प्रधानमंत्री की 13 सितंबर को प्रस्तावित मणिपुर यात्रा का उनके समर्थक स्वागत कर रहे हैं.
लेकिन ऐसा लगता है कि वह राज्य में लगभग 3 घंटे ही बितायेंगे. जी हां, सिर्फ़ 3 घंटे. इतनी जल्दबाज़ी में की गयी इस यात्रा से उन्हें क्या हासिल होने की उम्मीद है?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment