Guwahati : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 96 पन्नों की विस्फोटक एसआईटी रिपोर्ट मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट जारी होने से पूर्व इस पर कैबिनेट में चर्चा की जायेगी. उसके बाद आगे की कार्र्वाई की जायेगी.
VIDEO | Guwahati: “Explosive 96-page SIT report against Gaurav Gogoi to be discussed in cabinet before release, will take next step. This cartel is working to defame development of India. Pakistan citizen and British wife of MP has played big role”, says Assam CM Himanta Biswa… pic.twitter.com/4gtb2RxZqi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
हिमंत बिस्वा सरमा कहा कि यह गिरोह भारत को बदनाम करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक और सांसद की ब्रिटिश पत्नी की इसमें बड़ी भूमिका है. असम सीएम ने गौरव गोगोई की पत्नी की ओर इशारा किया.SIT की रिपोर्ट के तथ्य जल्द ही क़ानूनी प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक किए जाएंगे। उनके नेता सच के डर से घबराए हुए हैं, लेकिन सत्य की विजय होकर ही रहेगी।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 11, 2025
The @INCAssam President’s family has 4 members of which 3 hold foreign citizenship. pic.twitter.com/4ncN3jWlFo
जान लें कि एसआई रिपोर्ट मुख्यामंत्री को सौंपे जाने के बाद उन्होंने कहा कि जांच के दौरान SIT को चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं. जिससे पता चलता है कि देश की संप्रभुता को खतरा पहुंचाने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही थी.
एसआई रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पाकिस्ताकनी नागरिक अली तौकीर शेख भारत के खलाफ साजिश रचने में लगा हुआ रहा है. उसको ब्रिटिश महिला मदद कर रही थी. हिमंत का इशारा गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ की ओर था.
असम सीएम ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय ने असम के एक सांसद को अपने देश की यात्रा करने में मदद की थी. खबरों के अनुसार एसआईटी की जांच रिपोर्ट में गौरव की पत्नी को विस्फोटक कबूलनामा दर्ज है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment