Search

दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने परिसर खाली कराया

New Delhi :  दिल्ली हाई कोर्ट को आज शुक्रवार दो बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी  एक ईमेल के जरिए  पुलिस को भेजी गयी है. इस धमकी के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.

 

 

 

 

दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर कोर्ट को खाली करा लिया.  पुलिस ने फौरन सुरक्षा-प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला. ईमेल में लिखा गया है कि पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत है. ईमेल में दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर देने की चेतावनी जारी की गयी है.

 


ईमेल के अनुसार  पाकिस्तान की आईएसआई की मदद से धमाके करने की बात कही गयी है. इसके अलावा ईमेल में नेताओं सहित आरएसएस के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गयी हैं.  

 

सूत्रों के अनुसार संदिग्ध ईमेल मेल मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हलकान हो गयी. आनन फानन में बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें हाई कोर्ट पहुंची और  परिसर की तलाशी ली. खबर है कि साइबर सेल की टीम जांच कर रही है कि   धमकी भरा मेल भेजने के पीछे कौन लोग हैं और उसमें किसका हाथ है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp