New Delhi : दिल्ली हाई कोर्ट को आज शुक्रवार दो बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. धमकी एक ईमेल के जरिए पुलिस को भेजी गयी है. इस धमकी के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया.
#WATCH | Delhi | Delhi High Court receives a bomb threat via mail. Precautionary measures taken by the Delhi police and the court has been vacated. Delhi Police and fire teams present at the spot. pic.twitter.com/5FIrVXKSj5
— ANI (@ANI) September 12, 2025
#WATCH | Delhi | Delhi High Court receives a bomb threat via mail. Precautionary measures taken by the Delhi police and the court has been vacated. https://t.co/7mQhpAsLsU pic.twitter.com/IYOFFbna4n
— ANI (@ANI) September 12, 2025
#WATCH | Delhi | A lawyer says, "A threat mail has circulated in which it is being said that the person is from ISIS...The content of the email is unclear...Police, bomb squad have reached the spot..." https://t.co/r9gc8NFcRA pic.twitter.com/Q4pwjlap7d
— ANI (@ANI) September 12, 2025
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर कोर्ट को खाली करा लिया. पुलिस ने फौरन सुरक्षा-प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला. ईमेल में लिखा गया है कि पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत है. ईमेल में दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर देने की चेतावनी जारी की गयी है.
ईमेल के अनुसार पाकिस्तान की आईएसआई की मदद से धमाके करने की बात कही गयी है. इसके अलावा ईमेल में नेताओं सहित आरएसएस के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गयी हैं.
सूत्रों के अनुसार संदिग्ध ईमेल मेल मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हलकान हो गयी. आनन फानन में बम स्क्वॉड और पुलिस की टीमें हाई कोर्ट पहुंची और परिसर की तलाशी ली. खबर है कि साइबर सेल की टीम जांच कर रही है कि धमकी भरा मेल भेजने के पीछे कौन लोग हैं और उसमें किसका हाथ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment