Search

अखिलेश का आरोप,  हर विधानसभा में 50 हजार वोट काटने की साजिश, योगी का आदेश, घुसपैठियों की पहचान की जाये

 Lucknow :  उत्तर प्रदेश में SIR को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा में ठन गयी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. आज शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि  बिहार चुनाव के बाद हमें अखबारों, सोशल मीडिया से पता चला है कि भाजपा  चुनाव आयोग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बड़े लेवल पर वोटरों के नाम काटने की तैयारी तैयारी कर रही है.

 

भाजपा, उसकी सरकार, उसके अधिकारी और चुनाव आयोग मिलकर SIR के बहाने उन विधानसभा सीटों पर 50,000 से ज़्यादा वोट कैंसिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन ने 2024 में जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल में यही काम चल रहा है. इसलिए हम सतर्क हैं.   


 
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बहाने विपक्ष समर्थक वोटरों का मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश नयी बात नहीं है, लेकिन अब फर्क यह हा कि इसे संगठित तरीके से SIR के नाम से अंजाम दिया जा रहा है. सपा चीफ ने कहा कि हम लगातार बूथ स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं.  

 

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह राजनीतिक दलों को एक SOP जारी करे, ताकि क्या करना है, इसका पता चले. अखिलेश ने कहा, हर विधानसभा में 50 हजार वोट काटने की साजिश समाजवादी पूरा नहीं होने देंगे. 

 

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के नि

 

र्देश जारी किये हैं. खबर है कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को आदेश देकर कहा कि घुसपैठियों की पहचान तुरंत की जाये. कहीं भी कोताही न बरती जाये, जिन लोगों पर अवैध रूप से प्रदेश में रहने का शक है, उनकी पहचान प्रक्रिया को तेज किया जाये.

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर बनाये जायें.  पहचान प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें वहां रखा जायेगा. पहचान पूरी होते ही घुसपैठियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया जायेगा.


   Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp