Search

RSS विचारक के पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए धनखड़ , नैरेटिव का जिक्र कर इस्तीफे पर काफी कुछ कह गये

Bhopal : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फिर सुर्खियों में हैं. वे कल भोपाल में RSS विचारक मनमोहन वैद्य की पुस्तक हम और यह विश्व... के विमोचन समारोह में शामिल हुए. बता दें कि चार माह के बाद वे किसी मंच पर दिखे हैं. उपराष्ट्रपति पद पर से इस्तीफे दिये जाने के बाद धनखड़ इस मंच से अपने दिल की बात की. उन्होंने इशारों इशारों में अपने इस्तीफे को लेकर काफी कुछ कह दिया.

 

 

इस संदर्भ में उन्होंने नेरेटिव का जिक्र करते हुए कहा, भगवान न करे कोई नैरेटिव के चक्कर में फंस जाये. कहा कि इस चक्रव्यूह(नेरेटिव) में यदि कोई फंस गया तो उसका निकलना मुश्किल है. कहा कि देश ऐसे दौर में है, जहां धारणा और नैरेटिव ही सच तय करते हैं.

 


उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मैं अपना उदाहरण नहीं दे रहा हूं. लगभग 35-40 मिनट के भाषण में उन्होंने मनमोहन वैद्य की पुस्तक की चर्चा के अलावा चार माह पहले के घटनाक्रम(इस्तीफे) की ओर इशारा किया. नैरेटिव गढ़े जाने की बात की. 

 

 मनमोहन वैद्य की पुस्तक पर चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि किस तरह देश भर में संघ के खिलाफ एक नैरेटिव तैयार किया जा रहा है. बताया कि कैसे झूठ का भ्रम फैलाया जा रहा है. श्री धनखड़ ने कहा, 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे थे तो उनके विरोध में न जाने कितने स्वर उठे थे,

 

धनखड़ ने फिर नैरेटिव की बात करते हुए कहा कि भगवान करे नैरेटिव के चक्कर में कोई ना फंसे. फिर कहा कि मैं अपना उदाहरण नहीं दे रहा.  
धनखड़ ने कहा कि यह पुस्तक लोगों को जागृत करने की ताकत रखती है. उन्होंने कहा कि चुनौती वहीं से आती है, जहां धारणा को धूमिल किया जाता है. उन्होंने कहा कि समाज को समझना होगा कि कौन सा नैरेटिव किस मकसद से चलाया जा रहा है.


 
कार्यक्रम में धनखड़ ने आरएसएस की सोच और दृष्टिकोण की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुस्तक से वह प्रचार  गलत साबित हो जाता है संघ अति दक्षिणपंथी संगठन है. उन्होंने कहा कि इसे महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ने की कोशिश की जाती है. लेकिन यह एक बेबुनियाद आरोप है. 

 

 जब जगदीप धनखड़ मंच से संबोधित कर रहे थे, तो भाषण के बीच एक व्यक्ति उनके पास आया. याद दिलाया  कि उन्हें शाम 7:30 बजे दिल्ली जाने के लिए  फ्लाईट पकड़नी है. यह बात पूर्व उपराष्ट्रपति ने मंच पर से ही लोगों को बता दी  जगदीप धनखड़ ने  कहा कि उन्हें एक फ्लाईट में जाना है, लेकिन मैं विमान में सवार होने के लिए अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ सकता.मेरा हाल का अतीत इसका सबूत है. 

 


पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भोपाल आगमन पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि भोपाल एयरपोर्ट पर धनखड़ को रिसीव करने के लिए सरकार का कोई मंत्री नहीं पहुंचा, जो VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.  उन्होंने तंज कसते हुए कहा, भाजपा का तरीका है. Use and Throw. चाहे व्यक्ति RSS का समर्थक ही क्यों न हो. यदि वे योग्य नहीं थे तो उपराष्ट्रपति क्यों बनाया गया?

 

  

   Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp