Search

दक्षिण अफ्रीका में G20 सम्मेलन का शुभारंभ,  पीएम मोदी से मिलीं जॉर्जिया मेलोनी

Johannesburg   :  दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज 22 नवंबर को G20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं.  दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने उनका यहां स्वागत किया.

 

 

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी पीएम मोदी की आज मुलाकात हुई.  अहम बात यह है कि जब दुनिया वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु संकट और असमानता सहित अन्य बड़े मुद्दों पर किसी साझा समाधान की तलाश कर रही है, ऐसे में G20 शिखर सम्मेलन के होने का महत्व समझा जा लकता है.  

 

एक बात और कि भारत की भूमिका इस बार भी बेहद अहम करार दी रही है. बता दें कि G20 प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी नेता का भाषण प्रसारित नहीं किया जायेगा.  

 

G20 समिट में शामिल होने  पीएम मोदी कल शुक्रवार को जोहान्सबर्ग रवाना हुए थे, जहां वे भारतीय डायस्पोरा के लोगों से मिले.  खबर है कि वे जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ मुलाकात करेंगे. है, जिनसे वे सम्मेलन से अलग बातचीत करेंगे.

 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार G20 समिट में शामिल नहीं हा रहे हैं. इसके अलावा  रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने (ICC) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ऐसे में यहां उनकी गिरफ्तारी हो सकती थी.  

 

 

   Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp