Lagatar desk : टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आते ही चर्चा में छा गई है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी थी और अब रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से मिलेजुले रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म की तारीफ की है और टाइगर श्रॉफ को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.
अक्षय कुमार ने की टाइगर और टीम की तारीफ
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बागी 4' से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में अक्षय ने लिखा -बागी 4 का शोर सुनाई दे रहा है फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा. मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ और सुनित मोरारजी को हार्दिक शुभकामनाएं. स्क्रीन पर आग लगा दो.
'बड़े मियां छोटे मियां 2' में साथ नजर आए थे टाइगर-अक्षय
बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हाल ही में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ में एक साथ नजर आए थे. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन दोनों की जोड़ी को एक्शन लवर्स ने पसंद किया. टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के सेट पर उन्होंने अक्षय से बहुत कुछ सीखा और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई.
जबरदस्त एक्शन और वॉयलेंस से भरपूर है ‘बागी 4’
‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है. इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.फिल्म को इसके इंटेंस एक्शन और वॉयलेंस के चलते (सेंसर बोर्ड) ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है. निर्देशन की कमान संभाली है ए. हर्षा ने, जो इससे पहले भी कई एक्शन बेस्ड फिल्में बना चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment