Lagatar desk : एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी एक नई फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्टर सैफ अली खान भी नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और उत्साह और बढ़ गया है.
अक्षय कुमार ने फिल्म के पहले दिन की शूटिंग का एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे निर्देशक प्रियदर्शन और सैफ अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों कलाकारों के बीच हंसी-मजाक और बातचीत होती दिखाई दे रही है. यह वीडियो फिल्म के मुहूर्त शॉट से ठीक पहले का लगता है, जिसमें अक्षय हाथ में क्लैपबोर्ड लिए हुए हैं और सैफ व प्रियदर्शन उनके साथ खड़े हैं.
अक्षय का दिलचस्प कैप्शन
वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा -हम सब ही हैं थोड़े से शैतान. कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान. अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन की ‘हैवान’ की शूटिंग आज से शुरू की. लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. चलो हैवानियत शुरू करते हैं.अक्षय का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें और सैफ को फिर से एक साथ पर्दे पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
18 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे अक्षय-सैफ
फिल्म ‘हैवान’ की सबसे बड़ी खासियत है कि अक्षय और सैफ अली खान लंबे अंतराल के बाद एकसाथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’, और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. साल 2008 में रिलीज हुई ‘टशन’ के बाद दोनों अब एक बार फिर साथ नजर आएंगे.
अक्षय और सैफ की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इसी साल 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी चर्चित फिल्मों में भी नजर आएंगे, जिन्हें प्रियदर्शन ही निर्देशित कर रहे हैं.वहीं, सैफ अली खान आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे. अब ‘हैवान’ में उनकी वापसी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment