Ranchi : झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ और सम्मान फाउंडेशन के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इसी कड़ी में आज रांची के डोरंडा स्थित सम्मान फाउंडेशन कार्यालय के सामने संघ के बैनर तले दर्जनों एंबुलेंस कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने संस्था पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और कर्मचारियों को डराने-धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए.
संघ के अनुसार, 26 जून को संस्था और कर्मचारी संघ के बीच कुल 9 बिंदुओं पर आपसी समझौता हुआ था. जिसमें PF, ESIC, NHM के तहत न्यूनतम मानदेय और श्रम अधिनियमों के अनुसार औपचारिक नियुक्ति देने का वादा किया गया था. परंतु संघ का आरोप है कि संस्था ने इन शर्तों को अब तक लागू नहीं किया है.प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 28 जुलाई से पूरे झारखंड में एंबुलेंस सेवाएं ठप कर दी जाएंगी.
हालांकि दूसरी ओर सम्मान फाउंडेशन के मैनेजर दीपक सिंह ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने नीरज तिवारी पर व्यक्तिगत विद्वेष के चलते फाउंडेशन को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि तिवारी कभी संस्था के कर्मचारी रह चुके हैं. दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि तिवारी ने संस्था के कर्मचारियों को भड़काने, गाली-गलौज करने और धमकी देने की कोशिश की है. इस संबंध में डोरंडा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.फिलहाल प्रशासन और सरकार की ओर से इस मसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो राज्य की आपात स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment