Lagatar desk : एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है.फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं, अब शूटिंग सेट से आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है.
#AliaBhatt look for #LoveAndWar 🥵🥵🤌🏻🤌🏻
— ✨RK✨ (@RanbirIsLife) October 18, 2025
SLB brother is really cooking haannnn 🥵🫸🏻🫸🏻 pic.twitter.com/ZxzVbYlOQe
आलिया भट्ट का क्लासिक लुक हुआ वायरल
हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर में आलिया भट्ट सिल्वर रंग की साड़ी और 60-70 के दशक से प्रेरित हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह फोटो ‘लव एंड वॉर’ के शूटिंग सेट से लीक हुई है. उनका यह क्लासिक और एलीगेंट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा -भंसाली की फिल्मों में आलिया का रॉयल लुक हमेशा दिल जीत लेता है. भंसाली की भव्य दुनिया में एक नई प्रेम कहानी सूत्रों के मुताबिक, 'लव एंड वॉर' एक गहन इमोशनल ड्रामा है, जिसकी प्रेरणा 1964 की क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से ली गई है. फिल्म में प्रेम, त्याग और अहंकार के टकराव को आधुनिक पृष्ठभूमि में पेश किया जाएगा.भंसाली की फिल्मों की पहचान भव्य सेट, गहराई से लिखे गए किरदार, और शानदार संगीत रही है. ‘लव एंड वॉर’ से भी दर्शकों को वही भव्य अनुभव मिलने की उम्मीद है.
रणबीर कपूर बोले – भंसाली के साथ काम करना सपना जैसा
हाल ही में एक इवेंट में रणबीर कपूर ने कहा-संजय सर के साथ 17 साल बाद दोबारा काम करना मेरे लिए बेहद खास है.वो भावनाओं, संगीत और भारतीय संस्कृति को जिस गहराई से समझते हैं, वो अद्भुत है. उनके सेट पर हर सीन आत्मा को झकझोर देने वाला होता है.
फैंस की बढ़ती उत्सुकता
आलिया और रणबीर की जोड़ी को दर्शक आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देख चुके हैं.वहीं विक्की कौशल और आलिया की केमिस्ट्री फिल्म ‘राज़ी’ में दर्शकों को खूब पसंद आई थी.तीनों कलाकारों का एक साथ आना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, और यही वजह है कि फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
रिलीज से पहले ही ट्रेंड में ‘लव एंड वॉर’
फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है और यह फिल्म 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. शूटिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.फिलहाल आलिया भट्ट का यह लीक लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment