Search

सभी विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करें: लातेहार डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने कहा कि सभी विभाग राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. उन्होंने आंतरिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग कर और पारदर्शी प्रणाली अपनाकर राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र व अंचलों में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.


 उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर राजस्व संग्रह का लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने राजस्व वसूली में पिछड़े विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने व शेष लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. 


बैठक में डीसी ने भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारिज, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन की भी समीक्षा की. उन्होंने सभी सीओ को दाखिल-खारिज के मामलों को समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ पिपिन कुमार दुबे, डीटीओ उमेश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व सभी सीओ उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp