Medininagar : पलामू जिले के रेहला में 31 अगस्त की रात एक युवक विनय कुमार को गला काटकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नावाबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों में अमित कुमार दुबे 2016 में मर्डर केस में 3.5 साल के लिए जेल जा चुका है. वहीं, दो अन्य युवकों में गोलू कुमार (18) व विकास कुमार (19) शामिल हैं. तीनों युवकों ने कार लूटने के लिए घटना को अंजाम दिया था.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विनय कुमार 31 अगस्त की रात एक रिश्तेदार को इलाज को लिए मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराकर कार से अकेले घर लौट रहा था. रास्ते में रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास तीन लुटेरे उसकी गाड़ी रुकवाई और उसे कार सहित जबरन अपने साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर उनलोगों ने विनय के हाथ पर ब्लेड ले वार कर दिया. हाथ में ब्लड लगने के बाद विनय डर गया और लुटेरों की बात मान ली.
लुटेरे उसे पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव ले गए. वहां उनलोगों ने गाड़ी लूटने की नियत से विनय की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया और उसके पास से मोबाइल व रुपए लूट लिए. हालांकि, आगे रास्ता न होने के कारण लुटेरे विनय को कार में बंद कर फरार हो गए. सुबह विनय कार से बाहर निकल कर पास के किशनपुर ओपी गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घायल विनय को गंभीर अवस्थामें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था. वह फिलहाल खतरे से बाहर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment