Dhanbad : धनबाद जिले के बाघमारा बीआरसी भवन स्थित सरकारी गोदाम में सेंधमारी कर 48 बोरी चावल की चोरी कर ली गई. वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में बीईओ की शिकायत पर बाघमारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने चावल ढोने वाले पिकअप वैन को जब्त कर लिया और वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चावल चोरी की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया.
बीईओ ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने की भी कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि गोदाम असुरक्षित है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताचा कि चावल चोरी मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment