Dhanbad : धनबाद के वासेपुर में 22 वर्षीय सोनू यादव की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सोनू के दोस्त तुलसी विश्वकर्मा उर्फ फेकन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व सोनू और तुलसी के बीच विवाद हुआ था.
सोनू ने सार्वजनिक रूप से तुलसी को गाली-गलौज कर अपमानित किया था. इसी रंजिश में तुलसी ने सोनू की चाकू मारकर और गला रेतकर हत्या कर दी. घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सेप्टिक टैंक से सोनू यादव का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान राजेंद्र यादव के पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई.
सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के बाद तुलसी ने शव को छिपाने की नीयत से टंकी में फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के भाई राजकुमार यादव के बयान पर बैंकमोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी की देखरेख व डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.
टीम में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एएसआई अभय कुमार, एएसआई तारिक वसाम और एसआई गुड्डू कुमार शामिल थे. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़े व चप्पल भी बरामद कर लिए गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment