Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से बुधवार को झारखंड (जमशेदपुर) की बेटी और बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने मुलाकात की. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई.
इस दौरान शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री से अपने गायिकी जीवन की शुरुआत से लेकर बॉलीवुड सिंगर के रूप में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने तक की यात्रा के अनुभव साझा किए. मौके पर सीएम ने सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर शिल्पा राव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मौकों पर हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय फलक पर राज्य का नाम रोशन किया है. आपकी यह सफलता झारखंड की युवा पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेगा. शिल्पा राव से कहा कि आपको मिला यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है. मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट
Leave a Comment