Ranchi : JET परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों को लेकर अबुआ अधिकार मंच, झारखंड ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को मांग पत्र सौंपा. मंच के संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया में मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर (PG) तक के डिग्री प्रमाणपत्र अपलोड करने की अनिवार्यता से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों से इतने कम समय में डिग्री प्रमाणपत्र लेना संभव नहीं है. वहीं, 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश के कारण विश्वविद्यालय बंद रहेंगे, जिससे आवेदन प्रक्रिया और भी कठिन हो जाएगी.
शुक्ला ने आयोग से दो प्रमुख मांगें रखीं
- डिग्री प्रमाणपत्र के स्थान पर मार्कशीट अथवा अन्य वैकल्पिक दस्तावेज स्वीकार किए जाएं.
- JET परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कम से कम 15 दिन बढ़ाई जाए.
इस पर JPSC की ओर से वार्ता करने पहुंचे पदाधिकारियों ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के पास डिग्री उपलब्ध नहीं है, वे प्रोविजनल सर्टिफिकेट से भी फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, तिथि विस्तार को लेकर आयोग ने कहा कि इस पर विचार कर छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा.
प्रतिनिधि मंडल में विक्रम कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, दिवाकर कुमार, अंकित कुमार, सुमित कुमार, ऋषभ मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला समेत कई सदस्य मौजूद रहे.
Leave a Comment