Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने सोमवार को सभी विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों को दिये गए लक्ष्य की तुलना में हुई राजस्व वसूली की जानकारी ली. सभी पदाधिकारियों को वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया.
खनन विभाग की समीक्षा में पता चला कि अब तक लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हुई है. पाया गया कि अब तक महज 5952.025 लाख रुपये की वसूली हुई है. जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 41357 लाख रुपये है. डीसी ने खान निरीक्षक को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्त करें. इसी परिवहन विभाग में 7608.30 लाख रुपए लक्ष्य के विरुद्ध अब तक केवल 3240.15 लाख रुपए की वसूली हुई है. डीसी ने भू-लगान, निबंधन व दाखिल-खारिज के मामलों की भी समीक्षा की. सभी सीओ को तय समय में म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापामारी करने का निर्देश
उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग को मिले 14000 लाख रुपए वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अगस्त तक 4544.67 लाख रुपये राजस्व की वसूली कर ली गयी है, जो 32 प्रतिशत है. डीसी ने अधीक्ष को लगातार छापेमारी करने व वसूली का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. डीसी ने अवर निबंधन, राष्ट्रीय बचत विभाग, नगर निगम व विद्युत आपूर्ति विभाग की भी समीक्षा की. बैठक में तीनों एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment