Search

रायपुर में DGP–IGP की ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस, अमित शाह शामिल हुए, पीएम मोदी 29 को अध्यक्षता करेंगे

Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Raipur) में DGP–IGP की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. कॉन्फ्रेंस 30 नवंबर तक चलेगी,  कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

 

कॉन्फ्रेंस में आज गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन को सम्मानित किया. इनमें दिल्ली के गाजीपुर को पहला स्थान, अंडमान के पहरगांव थाने को दूसरा और कर्नाटक के कवितला रायचूर थाने को तीसरा स्थान मिला है.  

 

 

 

 प्रधानमंत्री मोदी 29 व 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए चुने गए अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे.  बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आज शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

 

 

यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम अरुण साव, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण सिंह देव, राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा समेत कई नेता  भी  एयरपोर्ट पर पहुंचे

 

कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा की जा रही है. इसका मकसद सुरक्षित भारत बनाने के लिए आगे का रोडमैप तैयार करना है.  बता दें कि इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय विकसित भारत: सुरक्षा आयाम रखा गया है.

 

अहम बात यह है कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले अहम सत्रों में वामपंथी उग्रवाद, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन और पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक पर विस्तार से मंथन किया जायेगा. फोरेंसिक विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मॉनिटरिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया विश्लेषण सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी.

 

विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख कॉन्फ्रेंस में अपने राज्यों की अपराध नियंत्रण रणनीतियों पर प्रस्तुति देंगे. वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp