Ranchi: आगामी द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (2025-26) के लिए झारखंड पुलिस तैयारियों में जुट गई है. सीआरपीएफ की मेजबानी में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज झारखंड पुलिस के द्वारा तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया. जिनमें स्पेशल ब्रांच एसपी, एटीएस और जैप 1 कमांडेंट को शामिल किया गया है.

शुक्रवार की सुबह से शुरू हुए इस शिविर में राज्यभर के पुलिस विभागों से आए प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. चयन बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वे खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर कुल 16 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची तैयार करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment