Search

सभी धर्म नैतिकता की राह दिखाते है : मोहसिन खान

  • धर्म महासम्मेलन व रिनेसां यूनिवर्सल गोष्ठी का शुभारंभ

 

Ranchi : आनन्द मार्ग धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ आज दलादिली में भजन-कीर्तन और योग साधना के साथ हुआ. आचार्य ज्योतिप्रकाशनन्द अवधूत ने योगासन सिखाया और श्री श्री आनन्दमूर्ति के प्रवचन की वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्होंने सृष्टि की उत्पत्ति और ईश-लीला का वर्णन किया.

 

दोपहर में धर्म और उसकी सामाजिक अनिवार्यता विषय पर रिनेसां यूनिवर्सल की विचार गोष्ठी आयोजित हुई. आचार्य विश्वोदगतानन्द अवधूत (क्रोशिया) ने कहा कि धर्म बाहरी आडंबर नहीं, बल्कि परमात्मा से साक्षात्कार और समाजसेवा है.

 

डॉ आदित्य मोहंती ने धर्म को मानवता का आधार बताया, जबकि मोहसिन खान ने कहा कि सभी धर्म नैतिकता की राह दिखाते हैं. प्रदीप शर्मा ने कहा कि श्री श्री आनन्दमूर्ति ने धर्म को मानवता का स्वभाव बताया और जात-पात से ऊपर उठने की प्रेरणा दी.

 

अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य परमेश्वरानन्द अवधूत ने कहा कि रिनेसां यूनिवर्सल के माध्यम से श्री श्री आनन्दमूर्ति के विचारों का प्रसार ही सच्ची सेवा है. अंत में आचार्य दयाशिखरानन्द अवधूत ने सभी वक्ताओं का आभार जताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp