Search

छात्रा का अपहरण करने वाले सभी अपराधी गोला से गिरफ्तार

Ranchi : स्कूली छात्रा का अपहरण करने वाले सभी अपराधी रामगढ़ के गोला से गिरफ्तार हुए है. रांची और रामगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम सभी अपराधियों को लेकर रांची आ रही है.

 

अपराधियों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची का अपरहण क्यों किया था. उल्लेखनीय हैं कि रांची में बुधवार की सुबह एक छात्रा को स्कूल जाते समय सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अगवा कर लिया गया था.

 

जैसे ही मामला रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत 10 जिलों में अलर्ट मैसेज भेजा. जिसके बाद 90 से अधिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. नतीजतन अपराधी बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp