Ranchi: रांची में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम ने इस बार विशेष तैयारी की है. मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में शहर के सभी घाटों को स्वच्छ, सुंदर और रोशन बनाया गया है.
73 तालाबों की सफाई और तैयारियां
छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए निगम की टीम और लगभग 1000 सफाई मित्रों ने दिन-रात मेहनत कर 73 तालाबों की सफाई और मरम्मत पूरी की.
पोकलेन, जेसीबी और मशीनों की मदद से तालाबों से गाद और जलकुंभी हटाई गई, फिर फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर से पानी को शुद्ध किया गया.

घाटों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था
जेआरईडीए के सहयोग से 36 स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई.
अब तक 641 खराब पथबत्तियों की मरम्मत हो चुकी है.
छठ पर्व के दौरान 82 स्थानों पर 87 जेनरेटर और 1497 एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं.
मुख्य घाट जैसे चडरी तालाब, जेल तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम आदि अब रोशनी से जगमगा रहे हैं.
घाटों का सौंदर्यीकरण और मरम्मत
नगर निगम की अभियंत्रण शाखा ने 25 घाटों की पेंटिंग, 16 घाटों की सीढ़ियों की मरम्मत और संपर्क मार्गों के समतलीकरण कार्य पूरे किए हैं.
इसके लिए 63 हाइवा ट्रक लगातार लगे रहे.
जनसंपर्क शाखा की निगरानी
निगम की जनसंपर्क शाखा ने छठ पूजा समितियों से निरंतर संपर्क रखकर घाटों की जरूरतों और समस्याओं की जानकारी जुटाई.
मिली सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई कर सुधार किए गए.
सुरक्षा और अतिक्रमण पर सख्ती
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी खतरनाक स्थानों पर बैरीकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इनफोर्समेंट टीम लगातार गश्त कर रही है और अवैध कब्जे या वसूली पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था
निगम ने 538 चेंजिंग रूम तैयार किए हैं, जिनमें डबल लेयर कपड़ा और मैट लगाए गए हैं. इसके अलावा, 63 कृत्रिम तालाब भी बनाए गए हैं ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
कंट्रोल रूम सक्रिय
छठ के दौरान किसी भी शिकायत या आपात स्थिति के लिए टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 जारी किया गया है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा.
प्रशासक का संदेश
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि छठ पर्व स्वच्छता, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है. निगम की पूरी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और रोशन घाटों पर पूजा-अर्चना का अनुभव मिले. उन्होंने सभी शहरवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment