Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान राज्य की हेमंत सरकार पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में इंडी ठगबंधन ने केवल लूट और भ्रष्टाचार किया, जबकि राज्य में विकास रुक गया.
मरांडी ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में दवाई, डॉक्टर और नर्स नहीं हैं. एंबुलेंस और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. गरीबों की पेंशन बंद हैं और मंईयां सम्मान जैसी योजनाओं की राशि तक प्रवासी हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा और ट्रैक्टर से बालू लेने पर थानेदार रोक लगाते हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने युवाओं के रोजगार की कमी, परीक्षाओं का रद्द होना और बेरोजगारी भत्ते की अनुपलब्धता को भी उठाया. उन्होंने आदिवासियों की जमीन और बहन-बेटियों की असुरक्षा पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासी बसाए जा रहे हैं.
मरांडी ने कहा कि केवल भाजपा ने आदिवासी, मूलवासी, दलित और पिछड़े वर्ग की चिंता की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करें. उन्होंने कहा कि जनता उपचुनाव के जरिए राज्य सरकार को भ्रष्टाचार और लूट के लिए सबक सिखाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment