Ranchi : छठ महापर्व को लेकर राजधानी में तैयारियां अंतिम चरम पर है. नगर निगम के वार्ड 3 से लेकर 50 वार्ड में 63 कृत्रिम छठ घाट बनाए गए है.इसमें घाट के चारो ओऱ डस्ट भी बिछाए जा रहे है.जिसमें एदलहातु,बाधगाड़ी,हाउसिंग कॉलोनी,हरमु पेट्रोल पंप बीजेपी ऑफिस के सामने भवानी नगर समेत अन्य मुहल्ले में कृत्रिम छट घाट तैयार किए गए है.
भवानी नगर छठ पूजा समिति किशोर गंज में छठ व्रतियों के लिए भव्य जलाशय का निर्माण किया गया है. समिति ने 50 छठ व्रतियों के लिए 60 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा जलाशय तैयार कराया है. इसके सामने बाउंड्री वाल भी बनाई गई है ताकि सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहे. पूजा सामग्री वितरण की भी व्यवस्था की गई है.
वहीं, न्यू आनंद नगर छठ पूजा युवा समिति ने इस बार भी अपने परंपरा को कायम रखा है. नदी-नाला भर जाने के बाद समिति ने हर वर्ष की तरह जलाशय बनाकर छठ पूजा करने की तैयारी की है. बीते 15 वर्षों से यहां करीब 100 छठ व्रती पूजा करने पहुंचते हैं. कृत्रिम छट घाट खुदाई कर 90 फीट लंबा और 70 फीट चौड़ा गड्ढा तैयार कराया गया है.पूजा के दौरान लाइट, बाजा, नारियल, दूध, अगरबत्ती और कतारी का वितरण किया जाएगा.
समिति में अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर, उपाध्यक्ष सचिन राणा, विक्की पांडेय, मनु गोस्वामी, सूरज सिंह, टिंकू साव, भोली सिंह, अभय सिंह, सोनू मिश्रा समेत अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.इस बार आयोजन का बजट भी दोगुना कर दिया गया है. पिछले वर्ष 1 लाख 20 हजार की तुलना में इस बार 2 लाख 30 हजार रुपये का बजट तय किया गया है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment