Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गोड्डा जिले में पूर्व बीजेपी नेता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या की निंदा की है. उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी उनके घर से हुई थी और वे बीमार थे.
उनकी पत्नी ने गुहार लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी गई. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह एक गहरी साजिश का हिस्सा है और इसकी जांच होनी चाहिए.
अवैध खनन के खिलाफ चला रहे थे अभियान
अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा उस क्षेत्र में विस्थापन के खिलाफ, कोयला, बालू, गिट्टी के अवैध खनन और कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे थे. क्षेत्र में लगातार कोयला, बालू आदि का अवैध खनन और कारोबार चल रहा था, जिसका सूर्या हांसदा ने हमेशा विरोध किया. इसलिए उन पर कई फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को सूर्या हांसदा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे.
Leave a Comment