Lagatar desk : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की दादी और वरिष्ठ अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी, अल्लू कनकरत्नम गरु का आज सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया.जानकारी के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उनके निधन की खबर से अल्लू परिवार और पूरी तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अल्लू परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर हैदराबाद के कोकापेट में किया जाएगा.इस दुखद क्षण में परिवार के सदस्य अपने-अपने काम छोड़कर हैदराबाद लौट रहे हैं. अभिनेता राम चरण ने मैसूर में चल रही अपनी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग को रद्द कर दिया है, वहीं अल्लू अर्जुन, जो इस समय मुंबई में निर्देशक एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, भी हैदराबाद के लिए रवाना हो रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment